अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के मुस्कुराई गांव में एक माह पूर्व हुई ऑटो चालक की हत्या का रहस्य अभी तक गहराया हुआ है। पुलिस जांच में मृतक चालक के लापता पुत्र को ही हत्या का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। वहीं परिजन और ग्रामीण घटना के खुलासे की बाट जोह रहे हैं। मुस्कुराई गांव निवासी राम स्वरूप (45) की बीते चार सितंबर की रात्रि गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। वह पेशे से ऑटो चालक था और घटना के समय गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निकट अपने नवनिर्मित मकान में सो रहा था। अगली सुबह जब परिवार के लोग वहां पहुंचे तो राम स्वरूप का शव लहूलुहान हालत में खून से सना पड़ा था, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। पिता की मौत से सदमे में आए छोटे पुत्र ने अंतिम संस्कार के समय चिता में कूदने की कोशिश की थी, लेकिन मौके पर मौ...