समस्तीपुर, जुलाई 26 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ वार्ड 46 में शनिवार की सुबह एक ऑटो चालक का शव उसके घर से खून से लथपथ हालत में बरामद की गई। मृतक की पहचान गांव के ही टुनटुन झा के पुत्र सोनू कुमार (30) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी स्मिता झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता टुनटुन झा ने बताया कि करीब छह पूर्व सोनू की शादी घटहो थाना क्षेत्र के माधो बिशनपुर निवासी स्मिता झा से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चलता रहा। पंचायत के माध्यम से सुलह कर बहू को वापस ससुराल लाया गया था। इस दौरान दंपती के दो बच्चे भी हुए। परिजनों के अनुसार, गांव के ह...