मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑटो चालक राजेंद्र कुमार राय की मौत के मामले में पत्नी फूलों देवी के आवेदन पर ट्रैफिक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले उसने सदर थाने में आवेदन दिया था। इसे सदर थाने की पुलिस ने ट्रैफिक थाने को भेज दिया था। इसमें एक चारपहिया वाहन के चालक पर तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पत्नी ने बताया है कि बीते 25 नवंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे उसके पति राजेंद्र घर से ऑटो लेकर स्कूल के बच्चों को लाने के लिए फोरलेन से मधुबनी गांव जा रहे थे। रास्ते में पावर सब स्टेशन चौराहे के पास अपना ऑटो को सड़क किनारे लगाकर चाय पीने जा रहे थे। उसी समय पटना की ओर से आए एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने उनमें धक्का मार दिया। इसमें घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।...