लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- कस्बा में एक ऑटो चालक की पिटाई के मामले में पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। आरोपियों में एक अधिवक्ता भी शामिल है। घायल आटो चाल कको इलाज के लिए सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया गया है। गांव खिरिया घासी निवासी लखन जाटव ने पुलिस को बताया वह शाम अपना ऑटो सवारी लेकर पुवायां तिराहे पर पहुंचा। मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी सुशील दीक्षित और अंशु निवासी मोहम्मदी ने रोक कर कहा रोड का टैक्स हम देते हैं तुम इधर ऑटो नहीं चलाओगे। दोनों में बात बढ़ गई। इसी बीच दोनों लोगों ने उसको खींचकर लात घूसा और डंडों से पिटाई करने लगे। वह लहुलुहान हो गया। पुलिस ने नामित आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है विवेचना सीओ अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है। उधर आरोपी अंशु मूल रूप से गांव बगरेठी के रहने वाले हैं जो वर्तम...