मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जीरोमाइल में शहीद भगत सिंह गोलंबर के पास ऑटो चालक से अवैध वसूली करने के मामले में अहियापुर थाने की पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनमें लक्ष्मी राय और पप्पू गुप्ता शामिल हैं। दरोगा दिनेश कुमार ने अपने बयान में बताया कि बखरी चौक के पास वह शुक्रवार को गश्ती कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि जीरोमाइल गोलंबर पर कुछ लोग ऑटो चालक से अवैध वसूली कर रहे हैं। जब वहां पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मी राय और बबलू गुप्ता समेत अन्य लोग अवैध वसूली के लिए मारपीट कर रहे हैं। पुलिस को देखते ही अन्य लोग फरार हो गये। लक्ष्मी राय और पप्पू गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में राकेश राय, गोविंद साह, रूपेश पासवान, मुकेश राय, बिपिन साह, मामू, निर्...