रांची, अप्रैल 24 -- रातू, प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के काठीट़ांड़ चौक में ऑटो चालकों से रंगदारी वसूलने के आरोप में रातू पुलिस ने कमड़े निवासी विकास पांडेय को गिरफ्तार किया है। विकास बुधवार को काठीटांड़ चौक पर खड़े प्रत्येक ऑटो चालकों से 20 रुपये रुपये रंगदारी वसूल रहा था। रंगदारी नहीं देने पर चालकों के साथ मारपीट करता था। ऑटो चालकों ने बताया कि इससे पहले विकास पांडेय कमड़े, रवि स्टील चौक में ऑटो चालकों से पैसा वसूलता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...