गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- लोनी। अंकुर विहार थानाक्षेत्र में ऑटो चालकों से रंगदारी मांगने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। रंगदारी मांगने वाला खुद को मीडियाकर्मी बता रहा है। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी राजवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके और दो साथियों अनुज गुप्ता, रहीसुद्दीन के लोनी पुश्ता से अंकुर विहार डीएलएफ तक ऑटो चलते हैं। लोनी में रहने वाला संतोष चौहान क्षेत्र में ऑटो चलाने के नाम पर प्रतिमाह तीन हजार रुपये की मांग करता है। आरोप है कि खुद को मीडियाकर्मी बताते हुए आरोपी ने धमकी दी है। उन्होंने व्यक्ति की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर पुलिस को सौंपी थी। बाद में यह ऑडियो वायरल हो गई। एसीपी अ...