शामली, अक्टूबर 4 -- क्षेत्र में बिना कागजात के ऑटो-रिक्शा चलाने वालों पर परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने थाना भवन कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो ऑटो चालक बिना जरूरी दस्तावेज के वाहन चलाते हुए पकड़े गए। जिन पर 34000 का जुर्माना लगाया गया है। जांच के दौरान वाहन मालिकों से जब टेंपो रूट परमिट, रजिस्ट्रेशन, बीमा और ड्राइविंग संबंधी कागजात मांगे गए तो वे उपलब्ध नहीं करा सके। इस पर एआरटीओ ने दोनों ऑटो रिक्शा पर जिसमें एक पर Rs.20000 में दूसरे पर Rs.14000 का जुर्माना लगाया गया और उन्हें थाना भवन थाने में खड़ा करा दिया। अधिकारियों का कहना है कि जब तक निर्धारित जुर्माने की राशि जमा नहीं की जाती, तब तक वाहनों को छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं, इस कार्रवाई से क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया ...