चतरा, सितम्बर 9 -- चतरा प्रतिनिधि। जिला ऑटो चालक संघ ने नगर परिषद के खिलाफ अपनी लंबित मांगों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। संघ ने नगर परिषद पदाधिकारी को नोटिस जारी कर स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 25 सितंबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 28 सितंबर 2025 से टैक्स भुगतान का बहिष्कार किया जाएगा। संघ ने कहा कि नगर परिषद द्वारा वसूला जाने वाला महसूल टैक्स हजारीबाग से आधे दर पर लिया जाए। साथ ही टैम्पू स्टैंड, रैन बसेरा, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इसके अलावा हर वर्ष चालक संघ को अनुदान राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है।संघ का कहना है कि बार-बार आग्रह के बावजूद उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे मजबूर होकर उन्हें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। संघ ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं ...