मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जीरोमाइल ऑटो पड़ाव स्थल को व्यवस्थित करने और उसकी मरम्मत को लेकर सोमवार को ऑटो चालकों ने माड़ीपुर स्थित पथ प्रमंडल एक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा कर्मचारी संघ के बैनर तले चालकों ने पड़ाव स्थल को व्यवस्थित करने की मांग की। कार्यपालक अभियंता गणेशजी ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर बाजार समिति और जीरोमाइल सुधा बूथ पड़ाव स्थल को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोपहर बाद करीब तीन बजे ऑटो चालक वापस लौटे। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ऑटो चालक से सकारात्मक बातचीत हुई है। दो ऑटो पड़ाव स्थल की पथ प्रमंडल ने बंदोबस्ती की है। उसे जल्द दुरुस्त कराकर संघ को सौंपा जाएगा। इधर, मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एआर अन्नू और ...