बेगुसराय, फरवरी 23 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सत्ता में बैठे लोगों द्वारा ऑटो चालकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। निजी परिवहन सेवा से जुड़े इन गरीब ऑटो चालकों के हक के लिए सीटू की ओर से चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जा रही है। रविवार को प्रखंड मुख्यालय में खोदावंदपुर ऑटो चालकों के हुए सम्मेलन में सीटू के राज्य सचिव सह बेगूसराय के जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आगामी 9 मार्च को सीटू के बैनर तले ऑटो चालकों का जिला सम्मेलन आहूत किया गया है। आगामी 24 मार्च को सांसद मार्च का कार्यक्रम भी है। सीटू नेता ने कहा कि आज ट्रेड यूनियन और मजदूर वर्ग चौतरफा चुनौतियों का सामना कर रहा है। निजी पथ परिवहन के बाजार में कॉर्पोरेट घरानों के प्रवेश से स्वरोजगार सृजन के सारे दरवाजे बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पथ पर...