गढ़वा, सितम्बर 7 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में प्रशासनिक आदेश को दर किनार कर ऑटो चालक नो पार्किंग क्षेत्र में अपने वाहन खड़ा करते हैं। उसे देखने वाला कोई नहीं है। बाजार व भीड़ भाड़ जगह पर ऑटो खड़ा करने से सड़क जाम की स्थिति उतपन्न हो जा रही है। यहां के ऑटो चालकों के लिए अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अशफाक आलम ने वह जगह निर्धारित कर दी है। जहां पर ऑटो खड़ा करना है लेकिन ऑटो चालकों ने सभी आदेश को धत्ता बताते हुए अपनी मनमानी पर उतर आए हैं। नो पार्किंग जोन में हीं अपने ऑटो खड़ा कर सवारी उतारते हैं व बैठाया करते हैं। इस तरह का आदेश ऑटो व बस चालकों के लिए पहले भी जारी किया गया था लेकिन वह आदेश स्थायी रूप से लागू नहीं हो सका। प्रशासन ने उत्तर की ओर जाने वाली ऑटो के लिए ब्लॉक के आस पास, दक्षिण कि ओर जाने वाली पेट्रोल पंप के आस पास, पश्...