मुख्य संवाददाता, अगस्त 14 -- यूपी के ऑटो गैंग ने सादाबाद के नीरज से 12 अगस्त को बैग लूटा था। इसमें मोबाइल और कैश था। एत्मादुद्दौला पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़कर वारदात का खुलासा किया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें दो गैंगस्टर हैं। मुठभेड़ में एक आरोपित के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बुधवार को तीनों को जेल भेज दिया। सादाबाद निवासी नीरज सिकंदरा एक कार के सर्विस सेंटर पर आए थे। अपनी गाड़ी सर्विस के लिए डाली। वापस घर लौट रहे थे। भगवान टॉकीज से रामबाग के लिए ऑटो में बैठे। ऑटो में पहले से दो युवक बैठे थे। उन्हें लगा सवारी हैं। हाथरस मार्ग पर चालक ने उन्हें ऑटो से उतारा। पीछे बैठे दोनों युवकों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया। वह चीखते ही रह गए। चालक ने ऑटो दौड़ा दिया। घटना का मुकदमा एत्मादुद्दौला थाने में लिखा गया था। यह भी पढ़ें- सोती रही ...