बिजनौर, अक्टूबर 12 -- कोटद्वार रोड स्थित बाइक ऑटो गैरेज में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि गैराज में खड़ी बाइक स्कूटी और ऑटो पार्ट्स सभी जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया। शुक्रवार रात अचानक कोटद्वार रोड स्थित एक दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। जिस पर किसी ने ऑटो गैराज स्वामी को सूचना दी। बताया गया कि कोटद्वार रोड पर रेहान अहमद का बाइक ऑटो गैराज के नाम से दुकान है। जिसमें बिक्री के लिए ऑटो पार्ट्स और बाइक में स्कूटी आदि की मरम्मत का काम होता है। शुक्रवार रात गैरेज में आग लगने की सूचना पर रिहान मौके पर पहुंचा देखा कि गेराज में आग की लपटें निकल रही थी और सारा सामान धूं धूं कर जल रहा था। रेहान ने बताया कि गेराज में उस समय दर्जन भर स्कूटी और बाइक थी। गैराज में खड़ी कई बाइक और स्कूटी सहित ऑटो पार्ट्स भी जल गए। ...