गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- गाजियाबाद। सिहानीगेट थानाक्षेत्र में ऑटो गैंग ने महिला के बैग से नगदी और जेवर साफ कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ऑटो खराब होने की बात कहकर महिला को रास्ते में उतारकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर के गांव भोकरहेड़ी निवासी ऋषिपाल ने सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर बताया कि उनका भाई सहंसरपाल और भाभी अनीता अपने बच्चों के साथ भूड कॉलोनी शिव मंदिर के सामने वाली गली थाना सूरजपूर जिला गौतमबुद्धनगर में रहते हैं। बीते 25 सितंबर को उनकी भाभी अनीता सुबह भोकरहेड़ी गांव से गौतमबुद्धनगर के लिए चली थीं। वह सिहानी गेट थानाक्षेत्र के लोहियानगर ऑटो स्टैंड के पास बस से उतरीं और वहां से लालकुआं के लिए ऑटो में बैठ गईं। उनके हाथ में एक ...