पटना, मई 2 -- पटना जंक्शन से पत्नी के साथ ऑटो में सवार होकर राजा बाजार जा रहे एक व्यक्ति को ऑटो गैंग ने शुक्रवार को अपना शिकार बना लिया। गैंग ने पैंट के जेब काटकर उसमें रखे हुए एक लाख रुपये नकद और पत्नी के जेवर गायब कर दिया और रास्ते में उतारकर फरार हो गए। पीड़ित ने जेब पर हाथ रखा तो रुपये गायब देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद वह कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। एकंगरसराय के रहने वाले मुकेश कुमार शुक्रवार को पत्नी का इलाज कराने के लिए राजा बाजार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन गोलंबर के पास वह पत्नी के साथ एक ऑटो पर बैठे। उनके बगल में आकर एक युवक बैठ गया। कुछ दूर जाते ही बदमाश ने पैंट का जेब काटकर उसमें रखा एक लाख रुपये और पत्नी के जेवर गायब कर दिया। कुछ दूर जाने के बाद चालक ने चेकिंग का बहाना बनाकर उन्हें रास्ते में उतार दिया और...