गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र में ऑटो सवार दो महिला समेत चार बदमाशों ने दंपकि के बैग से लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की घटना में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पूजा कॉलोनी निवासी भूरेलाल आगरा स्थित गांव से मंगलवार तड़के बस से लौटे थे। करावलनगर से वह पत्नी के साथ ऑटो में घर आने के लिए बैठ गए। इसमें पहले से ही दो महिला और एक पुरुष यात्री बैठे थे। उन्होंने बैग ऑटो के पीछे खाली जगह में रख दिया। घर के पास जगमोहन अस्पताल के सामने ऑटो चालक ने उनसे कहा कि मैं इन्हें कुछ दूर छोड़कर आ रहा हूं। इतना कहकर दंपति को वहीं उतार दिया और ऑटो लेकर चला गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी चालक नहीं आया तो दंपति दूसरे ऑटो से घर लौटे। बैग खोला तो इसमें रखे दो जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स, एक गले का पेंडेंट, एक पाजेब...