आदित्यपुर, मई 12 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में सोमवार को गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस दिवस का आयोजन हर साल 12 मई को विश्व की प्रथम सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत भारत वर्ष में सन 1973 में परिवार और कल्याण विभाग की ओर से की गई था। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दिया गया। संस्थान में निदेशक संतोष गुप्ता ने नर्स, एएनएम छात्राओं को सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के दिखाए गए मार्गों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हुए सभी को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नाइटिगेल की मानव सेवा के प्रति साफ भावना ने लोगों को सेवा के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने नर्सिग के कार्य को जन्म दिया है। एक नर्स बिना किस...