सोनभद्र, अगस्त 18 -- सलखन। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में सोमवार की सुबह ईट लदा ट्रक मारकुंडी घाटी में आटो को टक्कर मारते हुए पलट गया। वहीं ट्रक के टक्कर से आटो 20 मीटर खाई में गिर गई। जिससे ट्रक और आटो चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। ट्रक चालक आशीष शर्मा पुत्र विशेश्वर शर्मा, निवासी खुखदेव नगर, रांची झारखंड ने बताया की ब्रेक फेल होने के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर आटो में टक्कर मारते हुए पलट गया। बताया कि आंबेडकर नगर से 12000 ईट लादकर विंढमगंज खाली करने जा रहा था। ट्रक में सवार ट्रांसपोर्टर राजू यादव भी घायल हो गए। वहीं आटो चालक भी घायल हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से जिला चिकिसालय उपचार के लिए भेज दिया गया। बताते चले की मारकुंडी घाटी में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा...