गाज़ियाबाद, अप्रैल 24 -- लोनी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर लोनी के गढ़ी कटैया गांव के पास चलते ऑटो के पीछे खड़े होकर स्टंट करते हुए युवक का दूसरे चलते ऑटो में जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो ऑटो के पीछे चल रही कार से बनाया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दोपहर करीब दो बजे दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेस वे पर गढ़ी गांव के पास एक युवक द्वारा ऑटो के पीछे खेड़े होकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक चलते ऑटो से दूसरे ऑटो में बैठता दिखाई दे रहा है। ऑटो के पीछे चल रहे कार चालक ने वीडियो रिकार्ड करने के बाद वायरल किया है। आरोप है कि ऑटो के पीछे स्टंट करने वाला युवक अपने साथ साथ रोड पर चलने वाले दूसरे राहगीरों की जान जोखिम डाल रहा है। रोड पर रील बनाने के लिए स्टंट क...