सिमडेगा, मई 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग कार्यालय में 21 से 27 मई तक ऑटो के लिए परमिट निर्गत करने के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा। डीटीओ संजय कुमार बाखला ने बताया कि वाहन जांच अभियान के क्रम में पाया गया है कि कई ऑटो बिना परमिट के चल रहे है। उन्होंने बताया कि सभी ऑटो चालक और संचालक 27 मई तक परिवहन विभाग के कार्यालय आकर अपना परमिट बनवा लें। इधर ऑटो और टोटो चालक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने भी सभी चालक एवं संचालको से ऑटो एंव टोटो का सभी कागजात दुरुस्त रखने की अपील की है। उन्होंने कैंप का लाभ उठाने की अपील की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...