जहानाबाद, नवम्बर 5 -- काको ,निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के काको बाजार स्थित पुरानी थाना के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार ऑटो ने 18 वर्षीय युवक को धक्का मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल युवक की पहचान काको प्रखंड के ऑलियाचक गांव निवासी अरविंद प्रसाद के पुत्र छोटू उर्फ संजीव कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छोटू कुमार काको बाजार से अपने घर ऑलियाचक लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन ...