जहानाबाद, जून 25 -- रतनी, निज संवाददाता शकुराबाद थाना क्षेत्र के कुर्था शकुराबाद मुख्य सड़क मार्ग पर बिचली पईन के पास टेम्पू के ठोकर से छात्र घायल हो गया। छात्र की पहचान नारायणपुर गांव निवासी राजू शर्मा के पुत्र रुद्रांश कुमार के रूप में हुआ । मालूम हो की रुद्रांश कुमार ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से पढ़कर सड़क किनारे पैदल अपने गांव नारायणपुर जा रहा था सामने से आ रही तेज रफ्तार टेम्पू ने जोरदार ठोकर मार दिया ,ठोकर लगते ही सड़क किनारे छात्र फेंका गया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। हालांकि आसपास के लोगों ने चालक को पकड़कर जमकर धुनाई की। छात्र को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर शकूराबाद पुलिस पहुंची और टेम्पू व चालक को हिरा...