मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बहेरा नाला के पास सोमवार रात गलत दिशा से आ रही ऑटो के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक ऑटो छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कलना गहरवार गांव निवासी 40 वर्षीय रामबाबू पुत्र मेवालाल चालक थे। लालगंज स्थित एक प्लांट पर टीपर चलाते थे। उनकी बहन ज्ञान देवी के समधी रामअभिलाख की कुछ दिनों पूर्व मौत हो गई थी। सोमवार को तेरहवीं थी। रामबाबू अपने पुत्र दस वर्षीय शिवपूजन के साथ तेरहवीं में शामिल होने गए थे। रात वहां से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक लेकर लालगंज के बहेरा नाला के पास पहुंचे, तभी गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दिया।...