गढ़वा, मई 11 -- गढ़वा। गढ़वा-श्रीबंशीधर नगर मार्ग पर जंगीपुर में ऑटो के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में रमना थाना अंतर्गत बहियार खुर्द गांव निवासी 40 वर्षीय लालमुनि राम, उसकी पत्नी 37 वर्षीया रीना देवी और पुत्र सात वर्षीय प्रभात कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि लालमुनि अपनी पत्नी व पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर केतार थाना के बीजडीह गांव से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान जंगीपुर में एक अज्ञात ऑटो ने उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया। उससे तीनों घायल हो गए। उसके बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...