बांका, सितम्बर 20 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। गुरुवार की शाम ऑटो के धक्के से जख्मी हुए जाखा गांव निवासी 40 वर्षीय लालमोहन यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। लालमोहन की मौत के बाद परिजनों गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम लालमोहन भैंस चराकर वापस अपने घर जाकर जा रहे थे। भैस लेकर घर जाने के दौरान कुशवाहा मोड़ के सामने से आ रहे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे लालमोहन सड़क पर गिर पड़े। लालमोहन को सड़क पर गिरा देख स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा धोरैया अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा लालमोहन के गंभीर हाल को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए लालमोहन को गोड्डा ले जाया गया। जहां गोड्डा में लालमोहन की इलाज के दौरान मौत हो गई...