उन्नाव, नवम्बर 24 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव के समीप सोमवार सुबह सड़क पार कर रही वृद्धा को ऑटो ने टक्कर मार जख्मी कर दिया। परिजन उसे सीएचसी ले गए। यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दुर्घटना कर भाग रहे ऑटो को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के करौंदी गांव की रहने वाले 52 वर्षीय पदमावती पत्नी कल्लू सुबह गांव के सामने से निकली मुख्यमार्ग की सड़क पार कर दूसरी ओर किसी काम से जा रही थी। तभी उन्नाव की ओर से आ रहे ऑटो ने उसे टक्कर मार कर भाग खड़ा हुआ। दुर्घटना देख भाग रहे ऑटो को ग्रामीणों ने पीछा कर चालक सहित कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पदमावती को परिजनों ने सीएचसी पहुंचाया। यहां डाक्टर ने हालत नाजुक देख इलाज बा...