पटना, नवम्बर 26 -- शहरी क्षेत्र में 22 हजार ही ऑटो चलने का निर्णय पिछले साल हुआ था। लेकिन, इस पर अबतक अमल नहीं हुआ है। शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। हर दिन मुख्य सड़क से लेकर लिंक रोड तक में जाम लग रहा है। इसका मुख्य कारण शहर में चल रहे बेतरतीब ऑटो और ई-रिक्शा हैं। प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित एक कमेटी के निर्णय के बाद भी शहर की इस बड़ी समस्या का समाधान नहीं हो सका। एक आकलन के अनुसार शहर के 80 ऐसे चौक-चौराहे हैं जहां हर दिन जाम रहता है। इसका मुख्य कारण चौराहों के आसपास ऑटो और ई-रिक्शा बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं। ऑटो पर ओवरलोडिंग, विपरीत दिशा में परिचालन, पार्किंग स्थल के बाहर वाहनों को खड़ा करना समस्या का मूल कारण है। हाल ही में यातायात पुलिस ने पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर ऑटो पर कार्रवाई की थी। उन्हें म...