खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के बालुआही चौक पर रविवार को ऑटो की ठोकर से मुंगेर के बाइक सवार युवक जख्मी हो गए। जख्मी युवक की पहचान मुंगेर बाजार के रहने वाले अमन कुमार के रूप में की गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहीं घायल अमन कुमार ने बताया कि खगड़िया बाजार अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे। मुंगेर जाने के क्रम में बालुआही चौक पर तेज रफ्तार ऑटो ठोकर मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। वहीं पर स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में युवक को एक निजी क्लीनिक ले गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...