समस्तीपुर, जुलाई 15 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क के मधुरापुर टारा चौक के समीप दवा लेकर पैदल अपने घर जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को ऑटो ने पीछे से ठोकर मार दिया। इसके कारण बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति की पहचान गांव के ही अखबार विक्रेता प्रवीण राय के पिता हरे कृष्ण राय के रूप में हुई। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में किया जा रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वही ऑटो चालक गांव में ही एक व्यक्ति के दरवाजे पर ऑटो लगाकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...