मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के नरियार गांव के समीप बुधवार को ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा निवासी चौधरी पंडित के पुत्र नंदू पंडित (60) की मौत हो गई। सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार मोतीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से ऑटो ने ठोकर मार दी। उधर, कोदरकट्टा गांव में बुधवार को बाइक की ठोकर से परमेश्वर साह का पुत्र रिक्की कुमार (6) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं, दरिया छपरा गांव में बाइक की ठोकर से विजय साह का पुत्र विशुन कुमार जख्मी हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया...