सुपौल, जुलाई 27 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता एनएच 327 के थाना क्षेत्र के लालपट्टी गांव स्थित चंपावती स्थान के समीप शनिवार को बाइक से अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए जा रही गर्भवती महिला 23 बर्षीय संगीता कुमारी एवं उसकी सास 55 वर्षीय घनी देवी तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर लगने से सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। घटनास्थल पर मौजूद राहगीर ने तुरंत घायल सास - बहु को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर डॉ श्रवण कुमार ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी गर्भवती संगीता कुमार को बेहतर चिकत्सिा के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...