गोरखपुर, जनवरी 8 -- कैम्पियरगंज। कैम्पियरगंज क्षेत्र के रामचौरा गांव स्थित सोनौली हाईवे पर ऑटो की ठोकर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। रमचौरा गांव निवासी प्रदीप कुमार चौरसिया ने तहरीर में बताया कि उनके चाचा रामभुवाल चौरसिया को 29 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे गोरखपुर से कैम्पियरगंज जा रहे समय गलत दिशा से आ रहे एक टेंपो (ऑटो) ने ठोकर मार दी थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। छह जनवरी को उन्हें मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया था। घर पर दवाइयां चल रही थीं। 8 जनवरी को अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने कहा कि अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...