उन्नाव, सितम्बर 21 -- नवई, संवाददाता। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के अजगैन-दिलवल मार्ग स्थित सधीरा गांव के पास रविवार दोपहर ऑटो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में सास और बहू की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस दुखद घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। माखी थाना क्षेत्र के मर्दनखेड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय संदीप अपनी 50 वर्षीय मां शकुंतला उर्फ रामश्री और वृद्ध दादी फूला देवी के साथ बाइक से हसनगंज दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में सधीरा गांव के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ...