पाकुड़, दिसम्बर 22 -- हिरणपुर, एक संवाददाता हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क पर हाईस्कूल मोड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ऑटो की चपेट में आने से हाथकाठी गांव निवासी अब्बास अंसारी का सात वर्षीय पुत्र अल्तमश अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालक सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था, तभी हिरणपुर की ओर से पाकुड़ जा रहे ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे को तुरंत सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बहरमपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गय...