बांदा, जून 30 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के कतरावल निवासी पुष्पेंद्र ने देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुष्पेंद्र के मुताबिक, पिता देशराज विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन थे। रात करीब नौ बजे 11 केवी जारी फीडर की विद्युत लाइन बरसात होने के कारण खराब हो गई थी जिसके फाल्ट को ढूंढते हुए पिता देशराज आरबई बस स्टैंड के पास सउ़क किनारे खड़े थे। तभी बांदा की ओर से आ तेजी से आ रहे ऑटो ने पिता को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे प्राथी के पिता के सिर पर गंभीर चोटे आ गई टक्कर मारने के बाद चालक गंभीर पिता ऑटो को मौके पर छोड़कर भाग गया। इसके बाद पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। घटना के समय लाइनमैन शीलू व कमलेश मौ...