आगरा, नवम्बर 14 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र में बरकुला के समीप ऑटो चालक ने लापरवाही से चलाकर मोपेड सवार युवक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में घायल को सोरों सीएचसी से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक सोरों के मोहल्ला चंदन चौक निवासी 19 वर्षीय अरुण पुत्र सिल्लो को शुक्रवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे बरकुला क्षेत्र से मोपेड पर सवार होकर गुजरते समय ऑटो चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में अरुण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवारीजन मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस की मदद से घायल को सोरों सीएचसी लाया गय...