गंगापार, नवम्बर 2 -- तेज रफ्तार ने एक परिवार की खुशियों पर गहरी चोट की है। रविवार की सुबह करछना क्षेत्र में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने सबको झकझोर दिया। तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ बैठा मासूम अपनी एक टांग से लाचार हो गया। रविवार को करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अंतर्गत गधियाव गांव के सामने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर यह हादसा हुआ। मेजा थाना क्षेत्र के लूतर गांव निवासी कुलदीप कुमार सोनकर अपनी भाभी करिश्मा सोनकर और एक मासूम बच्चे के साथ रिश्तेदारी से करछना से घर लौट रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और तीनों घायल होकर तड़प उठे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनु...