औरैया, अक्टूबर 27 -- थाना कुठौंद क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर बरेला गांव का एक परिवार दीपावली त्योहार मनाकर घर लौटते समय दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए गए ऑटो की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति, देवर और तीन वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। धर्मपुर बरेला निवासी पीड़ित अपने छोटे भाई राम सिंह की 23 वर्षीय पत्नी रानी देवी और तीन वर्षीय भतीजी निशु के साथ 19 अक्तूबर को दीपावली का त्योहार मनाने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जब वह मंडी गेट से सर्विस रोड होते हुए जालौन चौराहा की ओर जा रहा था। तभी सोनू पाल की दुकान के सामने उसका भाई राम सिंह बाजार से त्यौहार की खरीदारी करने के...