आगरा, फरवरी 18 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरनपुरा के निकट ऑटो की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए परिजन अन्यत्र लेकर चले गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला परसी निवासी पुष्पेंद्र पुत्र हजारी लाल अपनी मां जयदेवी को बाइक से उतरना गांव से अपने गांव नगला परसी जा रहा था। तभी बहोरनपुरा गांव के निकट ऑटो चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पटियाली सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में जयदेवी को रेफर कर दिया गया, जबकि पुष्पेंद्र का उपचार सीएचसी पर जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...