पूर्णिया, मई 12 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र के पूर्णिया-सहरसा मार्ग पर आजाद चौक के निकट बाइक सवार को ऑटो ने धक्का मार दिया जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान मधेपुरा जिला के कुमारखंड थानाक्षेत्र स्थित करबेली बाजार निवासी संतोष यादव की पत्नी किरण देवी थी। परिजनों के अनुसार मृतक महिला बाइक पर पीछे बैठकर अपने घर कुमारखंड जा रही थी। इसी दौरान पूर्णिया-सहरसा रोड के आजाद चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें पीछे बैठी महिला रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए...