प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर शनिवार शाम ऑटो की टक्कर से रेलवे फाटक टूट गया। फाटक बंद नहीं होने पर वाराणसी से रानीगंज की ओर आ रही पंजाब मेल, काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक दो अलग-अलग स्टेशन के समीप रोका गया। मामले में जीआरपी ने ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वाराणसी-लखनऊ रेलमार्ग पर रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के मां बाराही देवी धाम स्टेशन से पहले पचरास वार्ड के समीप शनिवार शाम करीब सवा चार बजे ऑटो की टक्कर से कॉसिंग का फाटक टूट गया। क्रॉसिंग बंद नहीं होने पर सिग्नल नहीं मिलने से रानीगंज स्टेशन से एक किलोमीटर पहले मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन की ओर जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गौरा स्टेशन के पास हावड़ा से अमृतसर की ओर जा रही पंजाब मेल को रोका गया। वैकल्पिक फाटक...