आदित्यपुर, फरवरी 15 -- गम्हरिया। छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान (बजरंग टावर)के पास ऑटो से ठोकर लगने पर बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। इस घटना से आक्रोशित बाइक सवार युवक ने ऑटो चालक गम्हरिया निवासी पिंटू स्वर्णकार को मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेते हुए दोनों पक्षों को थाना ले गयी। स्वर्णकार ने बताया कि वह ऑटो लेकर गम्हरिया की ओर जा रहा था, आगे से गलत दिशा में आ रही कार को बचाने के लिए ऑटो को साइड किया। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक सवार गिर गया। ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने आक्रोश प्रकट करते हुए चालक के साथ मारपीट करने वाले युवक पर कार्रवाई करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...