हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- मौदहा, संवाददाता। बीती रात कोतवाली ड्यूटी करने जा रहा पीआरडी जवान ऑटो की टक्कर से ई-रिक्शा पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। रात में ही पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचा दिया, जिसका रविवार को पोस्टमार्टम किया गया। तहसील क्षेत्र के ग्राम भैंस्ता गांव निवासी 58 वर्षीय हरिकृष्ण सविता पीआरडी जवान थे। वह सुमेरपुर में ग्रीन लॉज के पास मकान बनवाकर परिवार सहित रह रहे थे। वर्तमान समय में हरिकृष्ण की ड्यूटी कोतवाली में लगी हुई थी। शनिवार की रात जब वह कोतवाली में अपनी आमद दर्ज कराकर ड्यूटी प्वाइंट बड़े चौराहा ई-रिक्शा से जा रहे थे तभी तहसील मार्ग पर ऑटो ने ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। जिससे रिक्शा पलट गया। इसमें दबकर हरिकृष्ण गंभीर रूप ...