कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों की खुलेआम अनदेखी चिंता का विषय बनती जा रही है। नाबालिग बच्चों को बिना सही लाइसेंस ऑटो, टोटो और बाइक चलाते देखा जा रहा है। वहीं युवाओं में तेज आवाज़ वाले साइलेंसर (ख़ासकर बुलेट व मॉडिफ़ाइड बाइकों) का चलन ध्वनि प्रदूषण को बढ़ा रहा है, जिससे चौक-चौराहों पर आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसी क्रम में तिलैया पुलिस ने सोमवार को एक तेज आवाज़ वाले साइलेंसर से संशोधित बाइक को जब्त किया। पुलिस ने संकेत दिया है कि ऐसे वाहनों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। केवल ध्वनि प्रदूषण ही नहीं, बल्कि ओवरलोड ऑटो-टोटो का चलन भी तेज़ी से बढ़ा है। मार्ग सुरक्षा मानकों से अधिक सवारियां बैठाकर चलाए जा रहे ये वाहन दुर्घटना जोखिम को कई गुना बढ़ा देते हैं। जिला परिवहन पदाधि...