मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- शहर में ऑटो के परिचालन को लेकर न तो कोई स्पष्ट रूट तय है और न ही किराया निर्धारण की व्यवस्था। इसका नतीजा यह है कि शहर की सड़कों पर ऑटो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर के स्टेशन रोड, जानपुल, छतौनी, मीनाबाजार, बलुआ और कचहरी रोड जैसे प्रमुख इलाकों में ऑटो का अत्यधिक दबाव देखने को मिल रहा है, इससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। इनके लिए कोई कायदा-कानून मायने नहीं रखता है। आनंद कुमार ज्योति, संतोष कुमार सिंह, नीतेश कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, अनिरूद्ध सिंह, सुनील कुमार, नीरज कुमार, विश्वंभर पटेल ने बताया कि स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो बिना किसी रोक-टोक के शहर में प्रवेश कर जाते हैं। शहर के भीतर परिचालन के लिए न कोई परमिट की सख्ती है और न ही ...