धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता ट्रैफिक विभाग की ओर से शहरभर में सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। ट्रैफिक डीएसवी अरविंद सिंह के नेतृत्व में शहर के रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, श्रमिक चौक, जेपी चौक, बैंक मोड़ और पुराना बाजार पानी टंकी, प्रभातम मॉल सहित अन्य स्थानों पर जांच अभियान चला। यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ पीछे बैठने वाले सवारियों के हेलमेट की भी जांच की। कई लोग बिना हेलमेट के पकड़े गए, जिनका मौके पर चालान काटा गया। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं चारपहिया वाहनों में लगे काले शीशे उतरवाए गए और चालकों से जुर्माना वसूला गया। गाड़ियों के कागजात की भी जांच की गई। प्रेशर हॉर्न और मॉडीफाइड सिलेंसर वाले वाहनों को पकड़ने के लिए विशेष टीम सक्रिय रही।

हिंदी ह...