भागलपुर, जुलाई 13 -- तेज रफ्तार ने सन्हौला में फिर एक की जान ले ली है। सन्हौला-घोघा मुख्य सड़क एसएच 84 पर शनिवार की दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चकसुलेमान ननोखर निवासी हरिबोल पासवान (65) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल और महेशपुर के पास सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि सन्हौला से घोघा की ओर अनियंत्रित और तेज गति से एक मिनी हाईवा जा रहा था। प्रताप पुल के पास हरिबोल पासवान ऑटो के लिए खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। उसी समय हाईवा ने ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गए। उसके बाद हाईवा चालक हरिबोल के दाहिने पैर को कुचलते हुए भाग गया। हरिबोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद कुछ युवकों ने हाईवा को पकड़ने के लिए बाइक ...