जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन ओवर ब्रिज पर एक ऑटो और कार के भी टक्कर से शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे बाद जाम लग गया। इससे जुगसलाई स्टेशन रोड में गुदरी बाजार और वर्मामाइंस की ओर माल गोदाम रोड तक सड़क पर सैकडो दो-चार पहिया वाहनों के पहिए थम गए। बताया जाता है कि सड़क जाम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों की ऑटो भी फंसी थी। बाद में टाइगर मोबाइल का एक जवान मौके पर पहुंचकर चालक को शांत करने के साथ ऑटो को बीच सड़क से हटाया। इससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...