प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- रानीगंज/दुर्गागंज, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार शाम रानीगंज के बभनमई चौराहे पर ओवरटेक करने के दौरान ऑटो और आर्टिका कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें ऑटो सवार अधेड़ की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। ऑटो सवार दो घायलों को रानीगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। जबकि अन्य को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां से सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रानीगंज के पचरास निवासी मो. सगीर दांदूपुर के निसार का ऑटो चलाता है। वह मंगलवार शाम जिला मुख्यालय से सवारियां लेकर लौट रहा था। उस पर ऑटो मालिक निसार की 35 वर्षीय पत्नी शाहीन, सिंगाही के धीरज की 26 वर्षीय पत्नी पूजा, बभनमई के रोहित यादव की 28 वर्षीय पत्नी गंगादेवी, बीआरसी रानीगंज की क्वालिटी कोऑर्डीनेटर आमापुर बेर्रा के आनंद पांडेय की 32 वर्षीय पत्नी नीलम, सोरांव...